The Indian cricket team is on a tour of Australia these days. Where she is currently playing the Border-Gavaskar Test Series. Team India is trailing 0-1 in the four-match Test series. The second match between India and Australia will be played in Melbourne on 26 December. But before that there has been a big update regarding Team India's opener Rohit Sharma. It is believed that Rohit can join the team anytime after December 30.
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। जहां वह इस समय बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेल रही है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे चल रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा को लेकर बड़ी अपडेट आई है। माना जा रहा है कि रोहित 30 दिसंबर के बाद कभी भी टीम से जुड़ सकते हैं।
#RohitSharma #IndiavsAustralia #testseries